Gaddi Himalyian Dog, Baan Breed : Saambha
❤💕साम्भा गद्दी कुत्ता है, ये बाण प्रजाति का है | सांभा अकेला नहीं है उसका एक और भाई भी है जिसका नाम हमने गब्बर रखा था गब्बर और सांबा दो भाई। गब्बर हमारे साथ नहीं रहता वह हमारे एक रिश्तेदार के साथ चायल में रहता है। इन दोनों में से जो काला है पूरा का पूरा काला वह है सांबा जिसके पैरों के पास थोड़ा सा भूरी सी बाल भी है वह गब्बर है।

बचपन में कुछ एक महीना गब्बर और सांबा दोनों हमारे साथ रहते थे उसके बाद गब्बर अपने घर चला गया और सांबा हमारे साथ हैं। उसके जाने के बाद सांबा थोड़ा अकेला पड़ गया क्योंकि गब्बर के साथ बचपन में ही छूट गया तो उसकी दोस्ती हमारे घर की बिल्ली सी हो गई।
हमने सुना तो था कि कुछ कुत्तों की बिल्लियों के साथ काफी अच्छी दोस्ती होती है पर शायद हमने देखा नहीं है ,पर सांभा को अपने बिल्ली के साथ देख कर हमें उस चीज का अनुभव भी हुआ | सारा दिन एक साथ रहते थे एक साथ खाना खाते और सांबा का दिल लगा रहता सांबा और बिल्ली के बीच में बहुत नटखट खेल चलता रहता |
सांभा बहुत ही खुशनुमा खेल पसंद डॉगी है। यह कुछ तस्वीरें हैं जो मैंने अभी ली है और मेरी 1 साल की बेटी के साथ सांबा की कुछ तस्वीरें है। एक तरफ तो जहां सांभा घर के बच्चों तक के साथ खेलता है ये उसके खेल की एक वीडियो मैंने यूट्यूब पर डाली है | और दूसरी तरफ बाहर से आने वालों के लिए एक बहुत ही डरावना अनुभव भी हो सकता है |











Comments
Post a Comment